सोनमर्ग में टनल उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी – ‘मैं एक बड़ी सौगात लेकर सेवक के रूप में आया हूं…’,

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे हैं यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है. 2 दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं. कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था. ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी. आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है. यानी जम्मू-कश्मीर की, लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है.

उन्होंने कहा कि सोनमर्ग टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी. इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं. आने वाले दिनों में रेल और रोड कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं. अब तो कश्मीर वादी रेल से भी जुड़ने वाली है. मैं देख रहा हूं कि इसको लेकर भी यहां जबरदस्त खुशी का माहौल है नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था. मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है. आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता है. हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की अवाम को जाता है. ये नए जम्मू-कश्मीर का एक नया दौर है. अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं. रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है.” नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत, तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है. हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है. ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छूटे.” उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी बीते 10 साल में एक से बढ़कर एक शैक्षणिक संस्थान बने हैंस इसका बहुत बड़ा फायदा यहां के हमारे नौजवानों को हुआ है प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर तो अब टनल का, ऊंचे-ऊंचे पुलों का, रोप-वे का हब बनता जा रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची टनल्स यहां बन रही हैं, दुनिया के सबसे ऊंचे रेल-रोड ब्रिज, दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन यहां बन रही है.