आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुके है। पीएम के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण के लिए आए हैं। वहीं, पीएम के आने पर उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के दीदार के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं और पिछले दिनों हुई बफर्बारी से सराबोर हर्षिल घाटी में ठिठुरन की बजाय गर्मजोशी का माहौल है। पीएम मोदी अपने प्रस्तावित दौरे में सबसे पहले मां गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर में दर्शन करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए मुखबा स्थित गंगा मंदिर एवं स्थानीय शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाने के साथ ही समूचे मुखवा गांव को भी सजाया-संवारा गया है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाईक व एटीवी-आरटीवी रैलियों तथा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र का मनमोहक शीत मरूस्थली पठार का क्षेत्र अभी तक पर्यटन की गतिविधियों से अछूता रहा है। प्रधानमंत्री के हाथों इन क्षेत्रों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों के शुभारंभ से इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार खुल जाएंगे। मोदी द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
