PM मोदी आसियान समिट के लिए आज इंडोनेशिया होगे रवाना, मेंबर देशों में UPI लॉन्च होने की संभावना

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम आसियान-इंडिया समिट में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया रवाना होंगे। PM मोदी ये दौरा भारत में 9-10 सितंबर को होने वाली G20 समिट से ठीक 3 दिन पहले कर रहे हैं।

इस विजिट पर वो ASEAN यानी एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस के सदस्य देशों से व्यापार और सिक्योरिटी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। समिट के दौरान आसियान देशों में UPI लॉन्च होने की घोषणा की जा सकती है। आसियान में मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, वियतनाम, कम्बोडिया, फिलीपींस, ब्रुनेई, थाईलैंड, लाओस और सिंगापुर शामिल हैं।

आसियान समिट 5 सितंबर से शुरू हो गई है और 8 सितंबर तक चलेगी। PM मोदी 6-7 सितंबर को इस समिट में हिस्सा लेंगे।

इंडो-पैसिफिक फोरम में भी शामिल होंगे PM मोदी

विदेश मंत्रालय के मुताबिक 2022-23 में भारत और आसियान देशों के बीच 10 लाख करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 9 आसियान समिट में हिस्सा ले चुके हैं। इस बार आसियान समिट के दौरान इंडोनेशिया ने एक स्पेशल इवेंट रखा है। इसे इंडो पैसिफिक फोरम नाम दिया गया है। इस फोरम के जरिए आसियान देश इंडो-पैसिफिक में अपने लक्ष्यों को लेकर राय देंगे। इसमें आसियान देशों की इंडो-पैसिफिक में कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर चर्चा की जाएगी।

दरअसल, इंडो पैसिफिक इलाके में चीन की बढ़ती दखलंदाजी को लेकर काफी समय से चिंता जाहिर की जा रही है। जब विदेश मंत्रालय से सवाल किया गया कि क्या चीन को लेकर कोई बयान जारी किया जाएगा, तो इस पर विदेश में पूर्वी मामलों के सचिव सौरभ कुमार ने कहा- वहां क्या चर्चा होगी इसका अभी से अंदाजा लगाना मुश्किल है। हालांकि, सामूहिक चिंता के मुद्दों पर चर्चा संभव है।

भारत ने पिछले साल ही आसियान देशों के साथ कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप (CSP) साइन की थी। इसके चलते PM मोदी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल, व्यापक रणनीतिक साझेदारी के बाद द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होते हैं। इसके तहत रक्षा, आर्थिक और तकनीकी हितों को बढ़ाने के लिए मिलकर काम किया जाता है। वहीं, इस इलाके में चीन को काउंटर करने के लिए भारत आसियान देशों के साथ संबंधों को मजबूत कर रहा है।