PM का लालू यादव पर हमला, ‘एक रेल मंत्री ने जॉब के बदले गरीब किसानों की जमीन लिखवा ली थीं’

राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने रोजगार मेले में संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि देश के परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया. जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो उसमें ये पार्टियां सिफारिश और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती थीं. रेलवे के एक मंत्री ने जॉब के बदले जमीन लिखवा ली. वो केस आज भी सीबीआई में चल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक राज्य में कैश फॉर जॉब के घोटाले की जांच में जो बातें सामने आई हैं वो मेरे देश के नौजवानों के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है. उस राज्य में नौकरी सरकारी चाहिए तो हर पद के लिए रेट कार्ड है. रेट कार्ड बताया गया है. छोटे-छोटे गरीबों को लूटा जा रहा है. सफाई कर्मी के लिए ये रेट, अगर आपको ड्राइवर की नौकरी के लिए ये रेट, क्लर्क के लिए, टीचर के लिए, नर्स के लिए तो आपको ये रेट रहेगा. आप सोचिए हर पद के लिए उस राज्य में रेट कार्ड चलता है.

कट मनी का कारोबार चलता है. देश का नौजवान कहां जाएगा. ये स्वार्थी राजनीतिक दल जॉब्स के लिए रेट कार्ड बनाते हैं. कुछ दिन पहले एक और मामला सामने आया था. रेलवे के मंत्री ने जॉब के बदले जमीन लिखवा ली. वो केस सीबीआई में चल रहा है.

एक ओर रेट कार्ड, दूसरी ओर सेफ गार्ड: PM

पीएम मोदी ने परिवारवादी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ परिवारवादी पार्टियां हैं, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां हैं, देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं. उनका रास्ता है रेट कार्ड जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने पर काम कर रहे हैं.
रेट कार्ड आपकी काबिलियत और सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं. आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को ‘सेफ गार्ड’ करने में लगे हैं. देश तय करेगा, नौजवानों का भविष्य रेट कार्ड के तहत या सेफ गार्ड से चलेगा.

भाई-भतीजावाद वाली पार्टियां अवसर छीनती हैं: PM

ये भाई भतीजावाद वाली पार्टियां सामान्य मानवों से आगे बढ़ने का अवसर छीन लेती हैं. जबकि हम नए अवसर बना रहे हैं. हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने लोगों को भाषा के नाम पर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए देश को तोड़ने के लिए भाषा को हथियार बनाया. लेकिन हम भाषा को लोगों को रोजगार देने, उन्हें सशक्त करने का माध्यम बना रहे हैं. युवाओं को किसी भी भाषा में अपना सपना पूरा करना हो तो कोई भी भाषा उसके सामने दीवार न बने.

‘सरकारी नौकरी में आने वालों के लिए महत्वपूर्ण समय’

इससे पहले पीएम ने रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा था कि जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं, उनके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण समय है. आजादी का अमृतकाल अभी शुरू ही हुआ है. आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है. आपको वर्तमान के साथ ही देश के उज्जवल भविष्य के लिए भी काम करना है. आज भारत में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर, दोनों में ही नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं.