पाली के सादड़ी क्षेत्र की सेवटा बेरा उप बस्ती में 12वें की बैठक में आए मेहमानों के खाने में जहरीला पदार्थ और हड्डियां मिलाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने देख लिया जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार किया है।
उसका बेटा राणाराम (24) मानसिक रूप से बीमार था। 13 जुलाई को उसकी मौत हो गई। 24 जुलाई को 12वां था। शाम को करीब 100 मेहमान आए थे जिनके लिए खाना बना था। इस दौरान उसके गांव का गेमाराम (50) पुत्र सोमाराम बिना बुलावे के ही आ गया और सीधे रसोई में पहुंच गया। दीपाराम का आरोप है कि गेमाराम ने अपनी जेब से जहरीला पदार्थ निकालकर दाल के भगोने में डाल दिया। साथ ही सड़क से उठाकर लाई पांच इंच की हड्डी व कुछ टुकड़े बाटियों के ऊपर रख दी। इसके बाद वहां से जाते समय गेमाराम ने कहा कि अब सब लोग खाना खाओ औेर मजे करो। मैंने मुकदमा दर्ज कराने का बदला ले लिया। गौरतलब है कि गेमाराम पर दीपाराम के परिवार की एक महिला ने 26 जून को लज्जा भंग और खेत में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। इसी बात से वह नाराज था।
एएसआई मूलाराम मीणा ने बताया कि दीपाराम ने रिपोर्ट पर गेमाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गुस्से में आकर खाने में पशुओं की हड्डी डाली है। दाल में क्या डाला था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।