बलौदाबाजार में सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव, 38 से ज्यादा स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस से शासकीय हाई स्कूल खपराडीह के 38 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। स्कूल में कई छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश होने लगे, जिन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी जैसी शिकायतें हुईं। घटना की खबर मिलने के बाद कलेक्टर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना खपराडीह गांव के सरकारी हाई स्कूल की है. घटना के बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. जहां 38 से ज्यादा छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला ले जाया गया. कुछ छात्राओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बलौदा बाजार, भाटापारा और सिमगा के अस्पतालों में भेजा गया. जानकारी के अनुसार, छात्राओं को ऑक्सीजन की कमी और सांस की तकलीफ हो रही थी. मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा है कि श्री सीमेंट प्लांट की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ी तो प्लांट को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्राओं की हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया. अब छात्राओं की हालात ठीक बताई जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि गैस के कारण बच्चे बीमार हुए हैं. सभी छात्राओं का इलाज हो रहा है आज सुबह श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ. ये गैस स्कूल तक भी पहुंच गई और छात्राओं का दम घुटने लगा. घटना के समय छात्राओं स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल, डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों की हालत अब स्थिर है और घबराने की जरूरत नहीं है