कोरबा : मच्छरदानी के अंदर घुसकर बैठा था जहरीला नाग, फुंकार सुनकर भागे मां और बच्चे

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में एक घर से जहरीला नाग सांप निकला है। मानिकपुर निवासी जवाहर खांडे के घर में मच्छरदानी के अंदर सांप घुसा हुआ था। जब उनकी पत्नी खाना खाने के बाद अपने दो छोटे बच्चों के साथ सोने जा रही थी तभी देख डर गई। एक 5 फीट लंबा जहरीला नाग फुस्कार मार रहा था और मच्छरदानी में फंसा हुआ था. तभी परिवार के सदस्यों ने बिना देर किए स्थानीय सर्प रेस्क्यू टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्नेक कैचर ने तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने सावधानी बरतते हुए सांप को मच्छरदानी से बाहर निकाला. समय रहते सांप को देख लेने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरा परिवार दहशत में था. हर पल उन्हें यही डर सता रहा था कि कहीं सांप किसी को काट न ले. लेकिन रेस्क्यू टीम ने बिना किसी नुकसान के सांप को पकड़ लिया, तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली. सर्प मित्रों ने लोगों से अपील की है, कि सोने से पहले मच्छरदानी और बिस्तर को अच्छी तरह से जांच लें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को सांप दिखाई दे तो उसे मारने की बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें. वहीं दूसरी ओर इस दौरान पकड़े गए सांप को बाद में वन विभाग को सौंप दिया गया, जहां से उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.