हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने एक युवक देखते ही देखते ट्रेन की ओएचई (ओवर हेड वायर) के पोल पर चढ़ गया। सोमवार शाम करीब पांच बजे जैसे ही यात्रियों व आरपीएफ पोस्ट के मुलाजिमों की नजर पड़ी तो उन्होंने युवक को नीचे उतरने को कहा। मगर देखते ही देखते युवक ने सभी को अनदेखा कर पोल पर लटक गया और ओएचई की चपेट में आ गया।
जोरदार धमाकों के साथ युवक झुलसी अवस्था में रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। झुलसे युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर के चांपा गांव निवासी 18 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। आनन-फानन आरपीएफ के मुलाजिमों ने रेलवे डॉक्टर को बुलाया और उपचार के लिए युवक को छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।
डॉक्टर ने बताया कि रोहित का पूरा शरीर झुलस गया था। साथ ही एक टांग में भी फ्रेक्चर होने के अलावा चेहरे पर एक जगह चार टांके भी थे। बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे रेफर किया गया। उधर, कई यात्रियों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
#KhabarZarooriHai: अंबाला में ओवर हेड वायर के पोल पर चढ़ा शख्स.. पोल पर शख्स के चढ़ते ही स्टेशन पर मचा हंगामा.. बिजली के झटके से शख्स गंभीर रूप से घायल@spbhattacharya #AmbalaNews #Accident pic.twitter.com/rj9QB2u9HO
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) March 12, 2024