पुलिस ने पकड़ी करोड़ो की अंग्रेजी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने करोड़ों की 625 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप यूपी के मिर्जापुर से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा ले जाई जा रही है. पुलिस ने जाल बिछाया और अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ लिया. इसके साथ ही पंजाब के दो तस्कर जसबीर सिंह और हन्नी सिंह को भी गिरफ्तार किया. इस शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इस मामले पर तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया की शराब के बड़ी खेप ट्रक से आने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम बनाकर ट्रकों की तलाशी शुरू की गई. जिसमें पंजाब नंबर ट्रक से 625 कार्टून जब्त किए गए. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. अब इनसे पूछताछ कर कई अहम जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

बता दें, तिहरुत रेंज के आइजी पंकज सिन्हा के निर्देश पर संगठित सिंडिकेट की सूची तैयार की जा रही है. अब तक 250 से ज्यादा शराब सिंडिकेट की पहचान हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इसमें 20 से ज्यादा बड़े कारोबारी शामिल हैं.

आईजी ने निर्देश दिया है कि जिले में लाइसेंसी स्प्रीट की दुकानों की सूची बनाई जाए. उनका स्टॉक रजिस्टर मिलान कर पता करें कि अब तक कितनी मात्रा में स्पिरिट बाहर से मंगाकर बेचा और खरीदा गया. साथ ही जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोकने के लिए अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है.