बिलासपुर में नेशनल हाइवे में बीच सड़क पर आधी रात बर्थडे सेलिब्रेट कर डांस करते हुए हंगामा मचाने वाले युवकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। दर्जनभर बदमाश युवक सड़क के बीचो बीच अपनी कार और अन्य गाड़ियों को घेरकर जन्मदिन मनाने के बहाने हल्ला मचा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने बदमाश युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
कुदुदंड निवासी कांग्रेस नेता और निगरानी बदमाश नवीन तिवारी रविवार की रात अपनी थार गाड़ी और अन्य दोस्तों की कार में घूमने निकला था। बताया जा रहा है कि नवीन अपने किसी दोस्त का बर्डडे सेलिब्रेट करने निकला था। उसके दोस्त कार और बाइक में सवार थे। सभी महाराणा प्रताप चौक स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर पहुंचे और तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज पर अपनी गाड़ियों को खड़ा कर दिया।
डांस करते हुए मचाया हंगामा
इस दौरान बदमाश युवक और उसके साथियों ने जन्मदिन मनाने के बहाने जमकर हंगामा मचाया। युवक बीच सड़क में कार खड़ी कर डांस कर रहे हैं। आईजी बद्रीनारायण मीणा ने बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने और केक काटने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी युवक देर रात हंगामा मचाते रहे।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर अलर्ट हुई पुलिस
रविवार को बदमाश युवकों के बीच सड़क में डांस करते हुए हंगामा मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस अलर्ट हुई। टीआई परिवेश तिवारी ने पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी देने के बाद बदमाश युवकों के खिलाफ धारा 283, 143, 341 के तहत केस दर्ज कर लिया है।