पाकिस्तान में बढ़ा सियासी बवाल… इमरान खान की बहन अलीमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान में सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान का कायर फील्ड मार्शल आसिम मुनीर किस हद तक गिर सकता है इसका सबूत उसने फिर दिया है। इमरान खान से मुलाकात के लिए अडियाला जेल के बाहर धरना दे रही बहनों के खिलाफ आधी रात के बाद एक्शन हुआ है। इमरान की बहन अलीमा खान को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं दिसंबर की इस ठिठुरने वाली ठंड में इमरान के समर्थकों पर पानी की बौछार भी की गई है। इमरान के नाम से मुनीर इतना डरा हुआ है कि खान के समर्थकों को जेल के बाहर भी नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। कोर्ट ने हर मंगलवार को इमरान से करीबियों को मिलने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश पर ही इमरान की बहनें उनसे मिलने पहुंची थी। मुलाकात से इनकार करने पर खान की बहनों ने धरना दे दिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। गिरफ्तारी की तस्वीरें केवल अलीमा खान की आई हैं।

गिरफ्तारी के दौरान इमरान की बहन अलीमा खान ने आसिम मुनीर पर जमकर हमला बोला। अलीमा ने कहा मुनीन चाहे जितना जुल्म कर ले जल्द ही इमरान के लिए लोग सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा ”इस मुल्क के लोग हैं हम, हमारा राइट है यहां पर, ये मुल्क हमारा है, 25 करोड़ लोगों को मुल्क से तो नहीं निकल सकते, अगर इनका दिल करे तो ये मुल्क भी बेच दो, बेचना शुरू कर दिया है इन्होंने, हम इमरान खान के साथ खड़े हैं, आप इंशाअल्लाह देखना बड़ी जल्द लोग सड़कों पर जब आएंगे और कोई तरीका रह नहीं गया है।” अलीमा ने कहा हमारे पास ना कोई अदालत है जाने के लिए और ना कोई यहां कानून है। कानून तो सारे दिन ये तोड़ रहे हैं। इंशाअल्लाह फिर लोग खुद अपना कानून बहाल करवाएंगे।

इमरान की बहनों के साथ साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सपोर्टर भी बड़ी संख्या में अडियाला जेल पहुंचे थे। इमरान समर्थकों ने इस दौरान मुनीर और शहबाज शरीफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इमरान समर्थकों ने कहा कि जिस तरह हमारे नेता जेल के अंदर डटे हुए हैं हम भी उनके लिए यहां पर बाहर उनके परिवार के साथ डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *