मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन- 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हो रही है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने शानदार ओपनिंग की है। फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।
फिल्म को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। चियान विक्रम और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो गए है। रिलीज के पहले और दूसरे दिन पोन्नियिन सेल्वन 2 ने देशभर में अच्छी खासी कमाई कर ली है। अब रिलीज के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। जिसके बाद फिल्म 100 करोड़ बनने के बेहद नजदीक पहुंच गई है। वहीं फिल्म ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
‘पोन्नियिन सेल्वन- 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘पोन्नियिन सेल्वन- 2’ 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 28.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 10 प्रतिशत का उछाल आया और 31 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने सिर्फ 2 दिन के अंदर 59.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने दुनियाभर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
वहीं सचनिक के अनुसार, पोन्नियिन सेल्वन ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 26.2 करोड़ हो गया था। वहीं अब तीसरे दिन फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद फिल्म की कमाई 100 करोड़ से केवल 20 करोड़ कम 80.20 करोड़ हो गई है।
‘पोन्नियिन सेल्वन- 1’ ने भी की थी बंपर कमाई
वहीं बात करें पोन्नियिन सेल्वन 1 की तो सितंबर 2022 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने भी 2 दिन के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 500 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी।