बिलासपुर की पूनम ने किया छतीसगढ़ को गौरवान्वित

राष्ट्रीय

बिलासपुर: 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात में किया गया था. इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की पूनम ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीत लिया है. पूनम ने पंजाब की मनदीप कौर को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है. उसकी इस जीत को लेकर बिलासपुर रेलवे अधिकारियों ने बधाई दी है.

पंजाब की मनदीप कौर को हरा हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया: 36th National Games प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन की क्लर्क बॉक्सर पूनम ने हरियाणा का नेतृत्व करते हुए पंजाब की मनदीप कौर को हरा हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. पूनम हरियाणा की खिलाड़ी है और वह बिलासपुर रेलवे जोन में कार्यरत है. पूनम हरियाणा की टीम की तरफ खेल रहीं थीं. पूनम ने 57 किलो वेट कैटेगरी वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनदीप कौर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. पूनम को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक ने उसके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है.

36वें राष्ट्रीय खेल का हुआ समापन: देश में नेशनल गेम्स ने अभी धूम मचा रखी है. इस बार 36वें नेशनल गेम्स गुजरात के कई शहरों में अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में संपन्न हुए. इस 36वें राष्ट्रीय खेल के विभिन्न खेलों में लगभग 8 हजार से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया. इस राष्ट्रीय खेल का समापन दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को भावनगर में किया गया.