पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है। इससे पहले शुक्रवार सुबह 32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई थी। पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई गई थी। उनकी टीम ने ही मौत की जानकारी दी पर कोई भी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दे पा रहा था।
पड़ताल में सामने आया पूनम के दोस्त, परिवार, नौकर, ड्राइवर और बॉडीगार्ड किसी को भी न तो उनकी बीमारी की कोई खबर थी और ना ही मौत की।
कई ऐसे सेलेब्स भी थे जो पूनम की मौत की खबर को सच मानने को तैयार नहीं थे। इसमें राहुल वैद्य, केआरके और संभावना सेठ जैसे लोगों का नाम शामिल है। एक तरफ जहां राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘क्या मैं अकेला ही ऐसा हूं जो सोचता है कि पूनम मरी नहीं हैं..’ वहीं केआरके का कहना था कि ये पूरी तरह से पूनम का पब्लिसिटी स्टंट है।
मॉडल पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस खत्म, पूनम पांडे ने मौत की झूठी खबर फैलाई#PoonamPandey #PoonamPandeyDeath #CervicalCancer #cervicalcancerawareness | @ramm_sharma pic.twitter.com/KcJ7g6efsp
— Zee News (@ZeeNews) February 3, 2024