पॉप सिंगर जस्टिन बीबर पिता बने, तस्वीर शेयर कर लिखा- वेलकम होम

मनोरंजन

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर पिता बन गए हैं। पत्नी हैली ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। बेटे की पहली तस्वीर जस्टिन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। शादी के 6 साल बाद कपल ने पहले बच्चे का वेलकम किया। कुछ समय पहले ही सिंगर ने बेबी बंप के साथ वाइफ हैली की फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।
जस्टिन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नन्हें बेटे का पैर दिखाई दे रहा है, जिसे हैली ने हाथों से पकड़ा हुआ है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- वेलकम होम… जैक ब्लूस बीबर

बीबर पिछले महीने की शुरुआत में ही इंडिया आए थे और उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग सेरेमनी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी।