छत्तीसगढ़ : दुर्ग के शिवनाथ नदी से लगे बाफना गोल्फ क्लब में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 27 फीट ऊंचे पोर्च की ढलाई के दौरान पूरा पोर्च मलबे सहित काम कर रहे 10 मजदूरों पर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में दस मजदूरों को गंभीर चोट आई है। जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत जेवरा चौकी पुलिस पहुंची। राहत और बचाव कार्य करते हुए दस मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी ने बताया कि बाफना गोल्फ क्लब में एक पोर्च की ढलाई चल रही थी। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ। यहां कुल 30 मजदूर काम कर रहे थे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।