अयोध्या स्थित राम मंदिर में विराजमान राम लला की मूर्ति पर पहली बार किसी दूसरे देश ने डाक टिकट जारी किया है। दक्षिणी पूर्वी एशियाई देश लाओस पीडीआर ने शनिवार को राम लला पर डाक टिकट जारी किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर और लाओस के विदेश मंत्री सेलुमक्से कोमासिथ ने संयुक्त रूप से इस टिकट को जारी किया। लाओस में आसियान देशों की बैठक का आयोजन हुआ है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री वहां उपस्थित थे। आसियान बैठक के बाद आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की जयशंकर के साथ संयुक्त बैठक भी हुई है। इस बैठक के बाद ही दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाने के लिए दो डाक टिकटों को जारी किया गया। दूसरा टिकट लाओस में स्थित भगवान बुद्ध की एक मूर्ति का है। गौरतलब है कि दक्षिण पूर्वी एशिया के कुछ दूसरे देशों की तरह लाओस में भी रामायण काफी लोकप्रिय है और प्रभु राम के नाम से वहां का हर नागरिक परिचित है। रामायण का एक लाओस वर्जन भी लोकप्रिय है। वहां पर साल के पवित्र समय में रामकीन की कथा कही जाती है और इसका मंचन होता है।
पूरे विश्व में लहरा रहा सनातन का परचम…
Laos ने किया श्री रामलला के सम्मान में डाक टिकट जारी।#LaosNews #Ramlala #PostageStamp #TrendingNews #PrernaMedia #SanatanaDharma pic.twitter.com/N94vrV3UAO
— Prerna Media (@PrernaMedia) July 29, 2024