सीबीआई ने ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आंध्र प्रदेश में डाकघर के एक वरिष्ठ अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पश्चिम गोदावरी जिले में भीमावरम मंडल के वरिष्ठ अधीक्षक पी. बालासुब्रमण्यम ने आपराधिक मामले का सामना कर रहे कर्मचारी को 30 नवंबर को निलंबित किया था।
सीबीआई के प्रवक्ता ने यहां कहा, “ आरोप लगाया गया कि आरोपी (बालासुब्रमण्यम) ने शिकायतकर्ता का निलंबन रद्द करने के एवज़ में शुरू में 10 लाख रुपये मांगे थे। बातचीत के बाद आरोपी ने रिश्वत की राशि कथित रूप से कम कर ढाई लाख रुपये कर दी।”
आरोप के सत्यापन के बाद, सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और बालासुब्रमण्यम को ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया, “आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली गई जिस दौरान अपराध का संकेत देने वाले दस्तावेज़ मिले हैं।”