शास दू. ब . महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास में एंटी रैगिंग विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता

क्षेत्रीय

रायपुर : दिनांक 13.08.24 को शासकीय दू. ब . महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,रायपुर के छात्रावास में एंटी रैगिंग विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रावास में आयोजित इस प्रतियोगिता में बहुत बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ .किरण गजपाल ने इस अवसर पर छात्रावास में उपस्थित होकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही विजयी छात्राओं के नाम घोषित कर उन्हे बधाई दी। छात्रावास प्रभारी डॉ प्रीति शर्मा ने छात्राओं को रैगिंग के नुकसान बताए और नव प्रवेशित छात्राओं का मार्गदर्शन किया । प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उपस्थित थीडॉ .कल्पना मिश्रा, डॉ.रितु मारवाह एवं डॉ. हेमलता साहू
एंटी रैगिंग पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया कु . प्रगति चंद्राकर ने ,द्वितीय स्थान पर कु अंजू बरीहा,तृतीय स्थान पर रही कु हितेश्वरी ठाकुर एवं एंटी रैगिंग स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रहीं रुचि साहू ,द्वितीय गीतांजलि साहू ,तृतीय रहीं तारिणी वर्मा।