बिलासपुर में पोल्ट्री फार्म संचालक से 11 लाख की ठगी, 20 हजार चूजे आर्डर कर ऑनलाइन पेमेंट किया…

क्षेत्रीय

बिलासपुर : पोल्ट्री फार्म संचालक से हरियाणा के कारोबारी ने 11 लाख रुपए की ठगी कर ली। पोल्ट्री फार्म संचालक ने 20 हजार चूजों के लिए आर्डर किया था, जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट किया। पैसे लेने के बाद कारोबारी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार किसान परसदा में रहने वाले गौरीशंकर पोल्ट्री फार्म संचालक हैं। वो गांव में ही एग्रो सेंटर के नाम से मुर्गीपालन करता है। कारोबार संचालित करने के लिए झारखंड के कृष्णा हेचरी एंड ब्रीडिंग फार्म से चूजा मंगाकर मुर्गे पालकर बेचता है।

गौरीशंकर को अपने कारोबार बढ़ाने के लिए ज्यादा चूजों की जरूरत थी। जिसके लिए उसने हरियाणा के करनाल जिले के मोरमाजरा निवासी संजीत मान पिता सुरेंद्र मान से मोबाइल पर संपर्क किया। इस दौरान उसने 20 हजार चूजों का आर्डर किया, तब संजीत मान ने एडवांस के रूप में दो लाख रुपए एडवांस लिया, जिसके बाद गौरीशंकर ने उसके बताए अकाउंट पर दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया। फिर बाद में संजीत ने खाता होल्ड होने की बात कहकर दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए कहा। इसके बाद से वह अलग-अलग कर किश्तों में 11 लाख रुपए ले लिए। फिर भी उसने चूजे नहीं भेजा। पैसे लेने के बाद उसने मोबाइल भी बंद कर दिया, तब गौरीशंकर को धोखाधड़ी की आशंका हुई और उसने थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।