छत्तीसगढ़ रायपुर के सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज 24 दिसंबर दिन मंगलवार से प्रवचन देंगे कथा 30 दिसंबर तक रोज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। आयोजन में प्रतिदिन औसतन एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। कथा के चलते टिकरापारा, संतोषीनगर से सेजबहार जाने वाली रोड पर अचानक से भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसी के साथ सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज और भखारा होकर धमतरी की ओर जाने वाले वाहन चालकों से भी अपील की है कि वे अभनपुर रोड का इस्तेमाल करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कथा सुनने आने वाले भक्तों की भीड़ की वजह से इस रास्ते पर जाम में फंस सकते हैं। कथा में आने वाले भक्तों के लिए डेढ़ किलोमीटर की दूरी में 8 पार्किंग बनाई है। इन पार्किंग स्थलों पर एक लाख से अधिक गाड़ियां खड़ी की जा सकती है। इलाके में जाम न लगे, इसके लिए कथा स्थल से पार्किंग करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बनाई है। जहां से भक्तों को पैदल चलकर आयोजन स्थल पर जाना पड़ेगा।
रास्ते में जाम न लगे, इसके लिए की ये तैयारी
प्रशासन ने लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए उपाय किए हैं-
24 दिसंबर से 30 दिसबंर तक संतोषी नगर से भरेंगाभाठा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।
पुराने धमतरी रोड से भखारा होते हुए आने वाले भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा।
कमल विहार से आने वाली गाड़ियों को पचपेड़ी नाका और अभनपुर की ओर डायवर्ट करेंगे।
भखारा होकर धमतरी की ओर जाने वाले लोगों से अपील की है कि वे अभनपुर रोड का इस्तेमाल करेंगे।
सेजबहार के इलाके के गांव वालों से रुट बदलने की अपील की गई है।
इन मार्गों से जा सकेंगे पार्किंग स्थल
संतोषी नगर से जाने वाले बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी-1 अनिवाश सिटी-2, जीईसी मैदान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और गोठान में वाहन पार्क कर सकेंगे।
ई-रिक्शा को भी पार्किंग तक ही एंट्री दी जाएगी। आयोजन स्थल के पास आयोजक, कथा वाचक व वीआईपी के वाहनों को एंट्री।
टिकरापारा से सेजबहार होते हुए रोज औसतन 1 लाख गाड़ियां आवागमन करती हैं। सुबह और शाम को भीड़ का प्रेशर अधिक होने से संतोषीनगर चौक पर जाम के हालात बन जाते हैं।