प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड चैम्पियन डिंग लीरेन को धूल चटाई, विश्वनाथन आनंद को भी पीछे छोड़ बने नंबर 1

खेल राष्ट्रीय

भारत के युवा शतरंज सुपरस्टार आर प्रज्ञानानंद का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को हराया. इस जीत के साथ ही वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए.

मंगलवार की रात को दर्ज की गई इस जीत से 18 साल प्रज्ञानानंद के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है. विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था प्रत्येक महीने के शुरू में रेटिंग जारी करती है.

प्रज्ञानानंद ने काले मोहरों से खेलते हुए 62 चाल में जीत दर्ज की. वह आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्लासिकल शतरंज में मौजूदा विश्व चैम्पियन को हराया.