द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की पीएम मोदी और अमित शाह ने की जमकर तारीफ…

मनोरंजन

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं। अमित शाह ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की और साथ ही इस फिल्म को देखने की वजह भी बताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं।’

दरअसल, गुजरात में इस घटना के समय नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। उनके नाम को अक्सर उस त्रासदी से जोड़ा जाता है। मार्च 2002 में उन्होंने गोधरा कांड की जांच के लिए नानावटी-शाह आयोग बनाया। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज केजी शाह और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जीटी नानावटी इसके सदस्य बने। आयोग ने अपनी रिपोर्ट का पहला हिस्सा सितंबर 2008 में पेश किया। इसमें गोधरा कांड को सोची-समझी साजिश बताया गया। साथ ही नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों को क्लीन चिट दी गई।