प्रयागराज : महाकुंभ स्नान करने जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, कार्यक्रम किया जा रहा तैयार

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में संगम पर लगे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्दालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रयागराज पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह भी प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे. 28 या 29 जनवरी को वह प्रयागराज जा सकते हैं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पहुंचे. यहां उनकी सुरक्षा में भारी सिक्योरिटी तैनात रही. उनका अधिकारियों ने स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाएंगे. ऐसे में सुरक्षा दस्ते अलर्ट मोड पर हैं महाकुंभ का शनिवार को छठा दिन है. सुबह 10 बजे तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं