प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव करने की खबर सामने आई है। घटना के समय महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही थी। पथराव होते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पथराव में कई यात्री घायल भी हुए हैं। पथराव की यह घटना सोमवार की रात यमुना ब्रिज के पास हुई और बोगियों को निशाना बनाकर कई पत्थर फेंके गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरपीएफ की सूचना पर मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर घायलों का इलाज हुआ और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रेलवे की तरफ से कहा गया कि महाबोधि एक्सप्रेस मे अनुरक्षण स्टॉफ CT रविकेश यादव द्वारा उक्त गाड़ी के मिर्जापुर स्टेशन प्रवेश करते समय किसी व्यक्ति द्वारा समय 19/21 बजे गार्ड ब्रेक पर साउथ साइड से पत्थर मारने व किसी को कोई चोट नहीं आने की सूचना दी गई।
