पंजाब के भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। ताजा स्थिति को देखते हुए भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने की तैयारी चल रही है। ऐसा अंदेशा उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल द्वारा जारी पत्र से हुआ, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आज सुबह दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भाखड़ा डैम का जलस्तर 1651 फीट पर आ पहुंचा है, जबकि खतरे का लेवल 1680 फीट है। चिंता की बात यह है कि पिछले वर्ष आज के ही दिन भाखड़ा डैम का जलस्तर 1587 फीट था, जो पिछले वर्ष के मुताबिक 64 फीट ज्यादा है। राहत की बात यह है कि अभी भी भाखड़ा बांध में पानी का लेवल डेंजर जोन से 29 फीट दूर है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश
मौसम विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक, प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले रहा। भाखड़ा के निरंतर बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर तथा सतलुज दरिया, नदियों में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति को लेकर उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल द्वारा आदेश जारी कर दिए गए भाखड़ा में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर इससे निकलने वाली नदियां-दरिया इत्यादि फुल कैपेसिटी पर बह रहे हैं।