साउथ अफ्रीका टी-20 लीग की तैयारिया ज़ोरों पर, राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज ने टीम के नाम का किया ऐलान

खेल

साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली टी-20 लीग के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस की MI केपटाउन के बाद अब राजस्थान रॉयल्स की पार्ल रॉयल्स ने शुरुआती पांच खिलाड़ियों का नाम बता दिया है. इसमें राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलने वाले जोस बटलर को भी जोड़ा गया है.

इस लीग के लिए ऑक्शन शुरू होने से पहले हर टीम को पांच खिलाड़ियों को साइन करना है. शुक्रवार को पहले टीम ने अपने नाम का ऐलान किया और इसे पार्ल रॉयल्स रखा. राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की यह तीसरी टीम है, इसमें आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स, अफ्रीकी लीग की पार्ल रॉयल्स और कैरिबियन लीग की बारबडोस रॉयल्स शामिल है.

पार्ल रॉयल्स ने अपनी टीम के लिए जोस बटलर, डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉस्च और ओबेड मैकॉय को साइन किया है. टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, ऑक्शन से पहले जिन पांच खिलाड़ियों को साइन करना है उनमें एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, एक अनकैप्ड साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी और तीन विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स की पार्ल रॉयल्स से पहले मुंबई इंडियंस की MI केपटाउन ने भी पांच खिलाड़ियों को साइन किया है. इसमें राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम कुरेन और कगिसो रबाडा शामिल हैं.