मंच पर लड़खड़ाकर गिरे राष्ट्रपति जो बाइडेन…विडियो वायरल

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर गए. बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी एयरफोर्स अकादमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे थे. अच्छी बात ये रही कि बाइडेन को ज्यादा चोट नहीं आई. व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि बाइडेन ठीक हैं. इसके बाद बाइडेन के पास खड़े अफसरों ने उन्हें तुरंत संभाला और उन्हें वापस खड़े होने में मदद की.

80 साल के बाइडेन ने कोलोराडो में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद जैसे ही वे स्नातकों के साथ हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, वे मंच पर रखे पोडियम के पास गिर गए. इसके बाद बाइडेन को पास खड़े सीक्रेट सर्विस और वायुसेना के अधिकारियों ने तुरंत संभाला और उन्हें वापस खड़े होने में मदद की.हालांकि, इसके बाद बाइडेन बिना किसी सहारे के चलते नजर आए. उन्होंने बाकी बचे कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खड़े होकर लोगों का अभिवादन भी किया.

दरअसल, बाइडेन अपना संबोधन देने के बाद जैसे ही आगे बढ़ रहे थे, वे वहां रखे काले रंग के एक सैंडबैग से टकरा गए. यह सैंडबैग उनके टेलीप्रॉम्पटर को साधने के लिए रखा गया था. बाइडेन ने खड़े होने के बाद सैंडबैग की ओर इशारा भी किया. व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर बेन लाबोल्ट ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, वे ठीक हैं. जब वह हाथ मिला रहे थे तो मंच पर रखे सैंडबैग से टकरा गए.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जीन पियरे ने भी कहा कि बाइडेन पूरी तरह ठीक हैं. वहीं व्हाइट हाउस लौटने पर जब उनसे पूछा गया कि वे कैसे गिर गए, इस पर बाइडेन ने कहा कि मैं सैंडबैग से टकरा गया.