‘आदिपुरुष’ पर मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे थे श्री राम सेना के अध्यक्ष, खुद भूले मर्यादा

राष्ट्रीय

देश के अलग-अलग शहरों में फिल्म आदिपुरुष को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के अयोध्या में श्री राम सेना ने सिनेमाघर पहुंचकर शो को बंद कराया. इस दौरान श्री राम सेना के अध्यक्ष ने ओम रावत की मां-बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. वहीं, मध्य प्रदेश के अशोकनगर में भी स्थानीय लोगों ने फिल्म का विरोध किया.

अयोध्या में आखिरी शो के दौरान श्री राम सेना ने पुलिस की मौजूदगी में सिनेमाघर पहुंचकर फिल्म को बंद कराया. साथ ही लोगों को टॉकीज से बाहर निकाला. इस दौरान श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने वहां झंडे लहराए और जय श्री राम के नारे लगाए.

वहीं, श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि यह फिल्म गलत तरीके से बनाई गई है. इसमें हमारी संस्कृति के साथ ऐसा खिलवाड़ किया है, जिसको हम अयोध्यावासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अयोध्या में आदिपुरुष नहीं चलेगी.

मगर, फिल्म के विरोध के दौरान संस्कृति का पाठ पढ़ा रहे श्री राम सेना के अध्यक्ष खुद ही अमर्यादित हो गए. दिनेश सिंह ने फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई आ रहे हैं. आप लोग अपने घर की बहन बेटियों को लाइए. हम लोग नंगा नाच आपकी बहन-बेटियों को कराएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिल्म में सीता माता को दिखाया है और भाषा का उपयोग किया है वह अशोभनीय है.

मैनजमेंट को दी चेतावनी

वहीं, मध्य प्रदेश के अशोकनगर में भी स्थानीय लोगों ने टॉकीज पहुंचकर फिल्म का विरोध किया. फिल्म के विरोध में दर्जनों की संख्या में लोगों ने मुंडन कराया. इसके अलावा फिल्म के पोस्टर भी उतारे और नारेबाजी करते हुए सिनेमा घर में ताला लगा दिया. वहीं, लोगों ने सिनेमा घर के मैनजमेंट को चेतावनी देते हुए फिल्म न चलाने की बात कही.

स्थानीय निवासी बबलू यादव ने कहा कि फिल्म में भगवान के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. वहीं, बाकी लोगों ने भी फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि फिल्म में गलत डायलॉग बोले गए हैं. यह सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.