लाखों-करोड़ों में कीमत, दुनिया के सबसे महंगे पेड़-पौधे… 300 साल तक नहीं मुरझाता

रोचक

दुनिया के सबसे महंगे पेड़-पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनकी कीमतें आपको एक पल के लिए हैरान कर सकती है. क्योंकि, दाम लाखों से लेकर करोड़ों तक हैं.

दुनिया का सबसे महंगा पेड़ ‘बोनसाइ ट्री’ को कहा जाता है. जापान में एक समिट के दौरान यह 1.3 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ से ज्यादा में बिका है. कहा जाता है कि यह पेड़ 800 साल से ज्यादा पुराना है. इनकी आयु भी काफी लंबी बताई जाती है 300-400 साल पुराने बोनसाई पेड़ देखने को मिल जाएंगे. खास बात है कि आप एक छोटे और एकदम नए बोनसाई ट्री को 1000-2000 रुपये में भी खरीद सकते हैं