पुजारी कर रहे थे पूजा… मंदिर में युवक पढ़ने लगा नमाज, मचा हंगामा

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्राचीन चंडी मंदिर में युवक द्वारा नमाज पढ़ी जाने की बात कही गई है. चंडी मंदिर के पुजारी का आरोप है कि अज्ञात युवक ने मंदिर में नमाज पढ़ी. नमाज पढ़ता हुआ युवक मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मंदिर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उसकी मदद से युवक की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 4.42 पर अज्ञात युवक मंदिर में नमाज पढ़ रहा था. जबकि, मंदिर के पुजारी पूजा-पाठ में लगे हुए थे. वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं ने अराजक युवक को मंदिर के अंदर नमाज पढ़ते हुए देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके बाद युवक वहां से चला गया.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस की टीम मंदिर पहुंची और मंदिर के पुजारी से मिली. पुजारी ने बताया कि एक युवक ने मंदिर में नमाज पढ़ी है, विरोध करने पर वह यहां से चला गया, लेकिन मंदिर में लगे सीसीटीवी में वह नमाज पढ़ता हुआ रिकॉर्ड हुआ है.

पुलिस टीम ने मंदिर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया और युवक की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. मामले पर जानकारी देते हुए हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा का कहना है कि मंदिर में नमाज पढ़े जाने की शिकायत की गई है. इसकी जांच की जा रही है. डीएम ने आगे कहा कि मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों के बयान भी दर्ज कराए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.