प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद करेंगे मिस्र का दौरा…

राष्ट्रीय

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छह दिन की आधिकारिक विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. 20 जून से 25 जून के इस दौरे के दौरान वो तीन दिन अमेरिका में रहेंगे जबकि वहां से लौटते हुए दो दिन मिस्र में रहेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के आमंत्रण पर अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. जिसके बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी के बुलावे पर वो काहिरा जाने वाले हैं l

अमेरिका में मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाक़ात करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के साझा सत्र को संबोधित करेंगे. वहीं पहली बार मिस्र का दौरा कर रहे मोदी, वहां के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी से भी मुलाक़ात करेंगे l