PM बोले- जनता ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई, कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे, मैं इनसे डरने वाला नहीं

क्षेत्रीय

बस्तर में कांग्रेस के ऊपर बरसे प्रधानमंत्री मोदी बस्तर ने मुझे और भाजपा के हर साथी को अपना आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी बहुत बड़ी तादात में आज भी में चारो ओर लोगो को देख रहा हु। पिछले 10 साल में देश ने कितनी प्रगति की है देश कहा से कहा पहुंचा है।बस्तर के भाई बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। और आज उसी विश्वाश से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार जनता मोदी सरकार। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही गरीब का कल्याण जिसे कांग्रेस की सरकार ने नजर अंदाज़ किया है 2014 में गरीब के इस बेटे को आपने देश की सेवा करने का मौका दिया। कच्ची छत का मतलब क्या है ये मुझे पता है, दवा खरीदने घर में पैसा नही होते उसकी बेबसी मैं पहचानता हूं यही कारण है की हमने कई योजनाएं बनाई आज 25000 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यह बस्तर है। बस्तर से ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण को शुरुआत की ताकि सस्ते में जांच और इलाज लोगो को उपलब्ध हो सके।घर की मार गरीबी में झिझक जाती और अपने इलाज के लिए घरवाली को कभी परेशान नही करती यह भावना हर भारत की गरीब मां के अंदर होती है।

आज़ादी के बाद कांग्रेस समझती थी की उन्हे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। लेकिन भाजपा के आने के बाद उनका था लाइसेंस कैंसल कर दिया। इस लाइसेंस को कैंसल करने मौका भी मुझे जनता ने दिया। युवाओं को जिन्होंने धोका दिया उनकी जांच चल रही है। लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे है मोदी गरीब का बेटा है सर ऊंचा करके चलता है। मोदी इनकी धमकियों से डरने वाला नही

ये मोदी को कितनी भी धमकियां दे दे भ्रष्टाचारियों की जेल जाना होगा यह मोदी की गारंटी है। रामनवमी दूर नहीं है इस बार हमारे नंदलाला टेंट में नही आपने मंदिर में दर्शन देंगे। लेकिन कांग्रेस के शाही परिवार ने रलाला के प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया। जिन्होंने भी राम के आगे अपना सर झुकाए उसे पार्टी से 6 साल के पिए निष्कासित कर दिया।