प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन करने के बाद सेवा की. पीएम मोदी इस दौरान गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर परोसते नजर आए. इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत रविवार की शाम बिहार की राजधानी पटना में एक शानदार और भव्य रोड शो किया. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजे रथ की शक्ल में बने भगवा रंग के वाहन पर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए.
#EXCLUSIVE: पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम @narendramodi ने की लंगर सेवा
संवाददाता @rai_ravikant दे रहे हैं अधिक जानकारी@AnchorAnurag #BiharNews #Patna #Bihar #Patna #PatnaSahib pic.twitter.com/T2tV9mZFHz
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 13, 2024