प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन, एमपी को दी 17 हजार करोड़ की सौगातें….

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी को मध्य प्रदेश की 17000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ-साथ उन्होंने देश की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उद्घाटन भी किया. इसी के साथ प्रदेश के सभी जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ भी हो गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है, इसका प्रमाण उज्जैन में लगी ‘वैदिक घड़ी’ भी है. बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र थी, लेकिन उस महत्व को भुला दिया गया था. अब हमने विश्व की पहली ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ फिर से स्थापित की है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के माध्यम से मध्य प्रदेश को कृषि, सिंचाई से लेकर विकास तक की कई सौगातें मिलीं हैं. आज उनकी मौजूदगी में बिजली, पानी, सड़क बायपास से लेकर कई ग्रामीण विकास के नवाचार प्रदेश को मिले. आज प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को भी कई सौगातें मिलीं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाकाल लोक के साथ हमने धार्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ाने का भी काम किया है. 2000 साल पहले सम्राट विक्रमादित्य का सुशासन दुनिया ने देखा. अब पीएम मोदी के जरिए दुनिया भारत में एक बार फिर सुशाधन देख रहा है. मध्य प्रदेश तीव्र गति से विकास पथ पर अग्रसर हैम्स्द्फो