प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे-स्टेशन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों भी शामिल हैं। इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहे। रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका उरकुरा स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने राज्यपाल का स्वागत किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, नगर निगम रायपुर के सभापति सूर्यकांत राठौर भी इस दौरान मौजूद रहे। बड़ी संख्या में आम लोग भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। पुनर्विकसित उरकुरा रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया। ये स्टेशन बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल के उरकुरा भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ स्टेशन हैं।
Live:- 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कार्यक्रम https://t.co/mXm1bdw701
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 22, 2025