प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्याधाम जंक्शन का उद्घाटन किया। इसके पहले आठ किलोमीटर रोड शो के दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने छह वंदेभारत दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। अयोध्या जंक्शन के उद्घाटन के बाद पीएम वाल्मीकी एयरपोर्ट के लिए निकले। रास्ते में वह उज्जवला और आवास योजना की लाभार्थी मीरा के घर पहुंचे। उन्होंने वहां चाय पी। इस दौरान उन्होंने मीरा से कहा कि चाय थोड़ी मीठी हो गई है। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में विमान वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं।
पीएम ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मोदी जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण, एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक चौड़ीकरण शामिल हैं।
इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह 17 जनवरी से अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली सीधी उड़ान शुरू करेगी। इस महीने की शुरुआत में, एयरलाइन ने अयोध्या और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की थी।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम के लिए पहली उड़ान भरते समय लोगों ने ‘जय राम, श्री राम’ के नारे लगाए। वहीं अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने भी यात्रियों का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का लोकार्पण… #नए_भारत_की_नई_अयोध्या
https://t.co/DJHhskODzI— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 30, 2023