इजरायल द्वारा लेबनान पर बमबारी के बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने देश पहुंचे. इजरायल द्वारा लेबनान में हिज्बुल्लाह के गढ़ों पर भारी बमबारी के साथ मध्य पूर्व संकट गहरा गया है. नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इजरायल दुनिया में शांति चाहता है. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘फिलिस्तीनियों को यहूदियों के प्रति घृणा फैलाना बंद करना चाहिए और इजरायल के साथ समझौता करना चाहिए.’
