प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में कहा, ” मां गंगा ही अब हमार माई हइन…. “

राष्ट्रीय

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में महिलाओं से संवाद किया. संपूर्णानंद संस्कृत विश्‍वविद्यालय में ‘नारीशक्ति संवाद’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दस साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक हमारी माताएं, बहनें, महिलाएं केंद्र में आई हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, “यह भारत की सक्सेज स्टोरी का बहुत बड़ा फैक्टर है. जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चल सकता है. 60 वर्ष तक सरकारों को यह बात समझ ही नहीं आई.” पीएम मोदी ने कहा कि काशी में राजपाट बाबा विश्‍वनाथ का है, लेकिन व्यवस्था मां अन्नपूर्णा ही चलाती हैं. उन्‍होंने कहा, “ई पहिले बार ह’, जब हम काशी क’ नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना कइले हईं. मां गंगा ही अब हमार माई हइन.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था. अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. इतनी सारी मातृशक्ति की मौजूदगी मुझे अभिभूत कर रही है. मैं पार्टी के प्रचार में कितना भी व्यस्त होता हूं, लेकिन बनारस को लेकर हमेशा निश्चिंत रहता हूं. मुझे कोई चिंता ही नहीं रहती, क्योंकि सब कुछ आप लोग ही संभालते हैं. इस गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखिए. मेरा सुझाव है कि कितना भी काम कीजिए, लेकिन पानी साथ रखिए और खूब पीजिए. बिना खाए घर से कतई न निकलिए.”

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है. उन्हें इज्ज्तघर दिए. लोग मजाक उड़ाते थे कि मोदी टॉयलेट की बात करता रहता है. हमने 11 करोड़ टॉयलेट बनाए हैं. मेरी बहन-बेटियों को इसकी बहुत जरूरत थी. मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए बिना एक रुपया खर्च किए खाते खुलवाए, ताकि उन्हें मिलने वाला पैसा सुरक्षित रह सके. चार करोड़ से अधिक घर बनाए, लेकिन उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर कराई, ताकि करोड़ों माताएं घर की मालकिन बनें. यह सिर्फ योजना ही नहीं थी, इससे नारी शक्ति को नया आत्मविश्‍वास मिला. यही मेरा मिशन और सोच थी.