प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के शासक शेख तमीम से मिले, दोनों लीडर्स ने द्विपक्षीय चर्चा की…

अंतरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के अमीर यानी शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मिलने पहुंचे। यहां उनका सेरेमोनियल वेलकम हुआ। दोनों लीडर्स ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। अब थोड़ी देर में मोदी भारत रवाना हो जाएंगे। UAE के दो दिन के दौरे के बाद PM मोदी बुधवार (14 फरवरी) की रात कतर की राजधानी दोहा पहुंचे थे। 14 फरवरी की देर रात दोहा एयरपोर्ट पर कतर के विदेश मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने PM मोदी का स्वागत किया था। इसके बाद वो होटल पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी। लोगों ने इस दौरान ‘मोदी-मोदी’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए थे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद PM मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक की थी। इस दौरान भारत-कतर के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा और वित्त क्षेत्रों में विस्तार पर चर्चा की थी। दोनों ने साथ डिनर किया था।प्रधानमंत्री की यह कतर की दूसरी यात्रा है। इसके पहले वो 2016 में दोहा पहुंचे थे। दोनों देशों के बीच इस वक्त करीब 20 अरब डॉलर का कारोबार होता है। कतर में करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं और वो यहां के विकास में अहम रोल अदा कर रहे हैं। कतर ने हाल ही में भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को जेल से रिहा किया था। इन्हें कथित तौर पर जासूसी के आरोप में सजा-ए-मौत सुनाई गई थी। बाद में यह सजा कैद में तब्दील कर दी गई थी।

12 फरवरी को फॉरेन सेक्रेटरी विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- कतर में भारत के पूर्व सैनिकों के मामले पर प्रधानमंत्री खुद भी नजर रख रहे थे। हम कतर की तरफ से उठाए गए कदम के लिए उनके शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारे पूर्व सैनिकों को रिहा कर दिया है।