पीएम मोदी इस समय तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हैं। यहां उन्होंने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक हाथी से भी आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीर सामने आई है।
पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक विद्वान को कंबा रामायणम के छंदों का पाठ करते हुए सुना। बता दें कि रामायण के बहुत पुराने संस्करणों में से एक कंबा रामायण है, जिसकी रचना 12वीं शताब्दी में तमिल कवि कंबन ने की थी।
कंबन ने सबसे पहले श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में अपनी रामायण सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत की थी। पीएम उसी स्थान पर बैठे हैं, जहां कंबन ने पहली बार तमिल रामायण गाकर तमिल, तमिलनाडु और श्री राम के बीच गहरे संबंध को मजबूत किया।
पीएम मोदी ने शनिवार को पारंपरिक तमिल परिधान पहनकर श्री रंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम ने तमिलनाडु के इस प्राचीन मंदिर में दर्शन के दौरान ‘वेष्टि’ (धोती) और ‘अंगवस्त्रम’ (शॉल) पहना था। उन्होंने भगवान विष्णु के मंदिर में पूजा-अर्चना की और हाथी को भोजन देकर आशीर्वाद लिया।
मोदी ने इस दौरान श्री रंगनाथस्वामी के दर्शन किए। उन्हें मंदिर के पुजारियों ने ‘सदरी’ प्रदान की। प्रधानमंत्री ने वैष्णव संत-गुरु श्री रामानुजाचार्य और श्री चक्रथाझवार को समर्पित कई ‘सन्नाधि’ (देवताओं के लिए अलग-अलग पूजास्थल) में प्रार्थना की। तमिल में इष्टदेव को रंगनाथर के नाम से जाना जाता है।
श्रीरंगम मंदिर तमिलनाडु का एक प्राचीन वैष्णव मंदिर है और यह संगम युग का है। विभिन्न राजवंशों ने इस मंदिर का निर्माण और विस्तार किया। इस मंदिर के निर्माण में चोल, पांड्या, होयसाल और विजयनगर साम्राज्य के राजाओं ने योगदान दिया है। श्रीरंगम मंदिर कावेरी और कोल्लीदम नदियों के संगम पर एक द्वीप पर स्थित है।
श्रीरंगम मंदिर को ‘बोलोगा वैकुंठम’ या ‘पृथ्वी पर वैकुंठम’ के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री शनिवार को चेन्नई से यहां पहुंचे और मंदिर जाते समय अपनी कार के पायदान पर खड़े होकर उन्होंने लोगों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री इसके बाद रामेश्वर के अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी तिरुचिरापल्ली के #श्री_रंगनाथस्वामी_मंदिर में पूजा-अर्चना में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इस दौरान गजराज से आशीर्वाद लिया और गरुड़ मूर्ति के भी दर्शन किए।#TamilnaduVisit @PMOIndia | @MIB_Hindi | @pibchennaipic.twitter.com/drLN9QQDLN
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 20, 2024
#WATCH | Tamil Nadu: PM Modi listens to a scholar reciting verses from the Kamba Ramayanam at Sri Ranganathaswamy Temple in Tiruchirappalli.
One of the very old versions of Ramayana is the Kamba Ramayana, which was composed by Tamil poet Kamban in the 12th century. Kamban first… pic.twitter.com/V18VO1FOpb
— ANI (@ANI) January 20, 2024