आज देशभर में विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हर साल शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ दशमी तिथि को विजयादशमी के रूप में मनाए जाने वाले त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा “विजयादशमी के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है। यह त्योहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का पक्ष लेंगे। मेरी मंगल कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे तथा हमारा देश सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहे”।