प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में रामायण की प्रस्तुति देखी और इसके मंचन की सराहना की। ब्राजील के वेदांत और संस्कृत को बढ़ावा देने वाले संगठन विश्व विद्या गुरुकुलम के छात्रों द्वारा रामायण का मंचन किया गया। विश्व विद्या गुरुकुलम के संस्थापक जोनास मैसेट्टी जिन्हें आचार्य विश्वनाथ के नाम से भी जाना जाता है, ने ‘संस्कृत मंत्र’ का पाठ करके प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
ब्राजील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रामायण का मंचन हुआ। जिसकी पीएम मोदी ने जमकर सराहना की। pic.twitter.com/dVANgKzdLD
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) November 20, 2024