उत्तरप्रदेश : लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ी जीत हासिल हुई है. प्रदेश की 80 सीटों में से सपा को 37 सीटों पर जीत मिली है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली. दोनों दल इस चुनाव में इंडिया गठबंधन बैनर तले चुनाव लड़ रहे थे और 43 सीटों पर जीत हासिल की की. जबकि गठबंधन की वजह से बीजेपी के एनडीए गठबंधन को नुकसान हुआ और महज 36 सीटों पर जीत हासिल हुई. प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से भी बीजेपी को झटका लगा और समाजवादी पार्टी ने यह सीट भी झटक ली. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रिया सरोज ( 25 ) को कड़े मुकाबले में जीत मिली है. उन्होंने वर्तमान सांसद भोलानाथ यानी बीपी सरोज को 35,850 मतों के अंतर से हराया. पहली बार चुनाव लड़ रहीं प्रिया सरोज को 4,51,292 वोट मिले तो बीपी सरोज के खाते में 4,15,442 वोट आए. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी रही जिसके प्रत्याशी कृपा शंकर सरोज को 1,57,291 वोट मिले. इस शानदार जीत के साथ ही प्रिया सरोज पूर्वांचल सांसद बनने वाली कम उम्र की महिला सांसद हो गई हैं. पूर्वांचल के 10 जिलों की 13 सीट से 5 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही थीं जिसमें 2 को जीत मिली उसमें प्रिया सरोज भी शामिल है