झारखंड: वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मियों का रांची में प्रोटेस्ट, लाठीचार्ज

राष्ट्रीय

झारखंड : रांची में आज पुलिसकर्मियों ने पुलिसकर्मियों पर ही जमकर लाठीचार्ज किया. दरअसल, असिस्टेंट पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वह सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे, जिन्हें रोकने में विवाद बढ़ गया और पुलिस पुलिसवालों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया है सहायक पुलिसकर्मी 2 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी आज सीएम आवास की ओर कूच कर रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी असिस्टेंट पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान गहम-गहमी बढ़ गई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस घटनाक्रम की तस्वीरें भी सामने आईं हैं, इसमें प्रदर्शनकारी एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिराते हुए नजर आ रहे हैं.

राज्य के 12 नक्सल प्रभावित जिलों से कुल 2500 सहायक पुलिसकर्मियों की साल 2017 में नियुक्ति हुई थी. सरकार ने तब 10 हजार का मानदेय तय किया गया था. साथ ही सहायक पुलिसकर्मी के पद पर बहाल हुए अभ्यर्थियों को तीन साल बाद परमानेंट करने की बात कही गई थी, हालांकि 3 वर्ष पूरे होने के बाद भी किसी को परमानेंट नहीं किया गया है. यही वजह है कि राज्यभर के 2500 पुलिसकर्मी आंदोलनरत हैं और हड़ताल पर चले गए हैं