Best Banking Stocks to Buy: आज के कारोबार में 2 सरकारी बैंक शेयरों में खास हलचल देखने को मिल रही है. Canara Bank और Union Bank of India दोनों शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी है. दोनों बैंकों ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, जो बाजार को पसंद आ गए हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी इनमें दांव लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इन बैंकों की बिजेनस ग्रोथ बेतर है और आगे ये मोमेंटम बना रहेगा. ऐसे में इन 2 बैंक शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करने का मौका है.
Canara Bank
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 330 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 259 रुपये के लिहाज से इसमें 27 फीसदी रिटर्न मिल सगकता है. बैंक का PAT 2530 करोड़ रहा जो अनुमान से बेहतर है. मार्जिन सुधरने और लोअर टैक्स के चलते मुनाफा बढ़ा है. क्रेडिट ग्रोथ ने सरप्राइज किया है और यह सालाना और तिमाही आधार पर 21 फीसदी और 6 फीसदी रही है. रिटेल के साथ कॉरपोरेट सेग्मेंट में भी मजबूती रही है. NIM सुधरकर 2.86 फीसदी रहा और एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23-25 में अर्निंग 22-27 सालाना रह सकती है. FY25E तक RoA/RoE सुधरकर 0.9 फीसदी और 17 फीसदी रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने CANARA BANK में निवेश की सलाह दी है और 340 रुपये का टारगेट दिया है. इसमें 31 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस हेल्दी है. लेान ग्रोथ मजबूत है, एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है. FY23/24 PAT में 17%/19% ग्रोथ का अनुमान है. FY24E में RoA/RoE के 1.0%/16.2%रहने का अनुमान है.
Union Bank of India
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Union Bank of India में निवेश की सलाह दी है और 65 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 47 रुपये के लिहाज से इसमें 38 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए सितंबर तिमाही बेहतर रही है. NII और अदर इनकम बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा. स्लीपेजेज मॉडरेट हुआ है. लोन ग्रोथ हर सेग्मेंट में बेहतर दिख रहा है. कॉरपोरेट, एग्री, रिटेल और MSME सेक्टर में अच्छी ग्रोथ रही है. FY23 में PAT में 14 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. जबकि RoA/RoE के 0.8%/13.9% फीसदी रहने का अनुमान है.