बकरी चोरी की सजा… बाइक सवार चोरों को जमकर पीटा, फिर मूंछें काट पुलिस को सौंपा

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : राजगढ़ में दो चोरों को बकरी चुराने की सजा उस समय महंगी पड़ी, जब वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने पहले पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की और बाद में दोनों चोरों को बैठाकर उनके बाल और मूंछ काट दिए. बाद में चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया बगा पंचायत के देहरी गांव में दो चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रास्ते से एक बकरी को उठाया और लेकर भागने लगे. यह देख कुछ लोगों ने चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बाइक की गति तेज कर दी. बकरी चोर की यह जानकारी पूरे गांव में फैल गई. इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले लालपुरिया गांव के लोगों तक चोरी की सूचना पहुंच गई और पहले से ही खड़े लोगों ने बकरी चोरों को पकड़ लिया. इसके बाद चोरों के पास से बकरी ली. तब तक गांव के कई लोग वहां पर जमा हो गए और चोरों की जमकर पिटाई करने लगे. इसके बाद गांव में ही बैठाकर चोरों के बाल काटे गए और आधी मूंछें काटकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़कर थाने तक लेकर आई. दोनों ही चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी है.