पंजाब के मोगा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां आज सुबह एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोगा के कड़ाहेवाला गांव के पास आज सुबह करीब तीन बजे यह हादसा हुआ है. इस हादसे में वर्ना कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि अबतक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने सभी शवों को मोगा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान में जुट गई है. एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब तीन बजे दिल्ली नंबर की वर्ना गाड़ी की धान से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है.
BREAKING | पंजाब के मोगा में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, कर सवार 5 लोगों की मौतhttps://t.co/smwhXUROiK | @rajendradev6#Punjab #Moga #RoadAccident #Accident pic.twitter.com/pF2PZNPrLg
— ABP News (@ABPNews) November 6, 2023