पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, टॉप-2 में जगह पक्की, MI को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा

पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने मौजूदा सीजन में पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है। फिलहाल, टीम 19 अंक के साथ टेबल के टॉप पर है। पंजाब अब 29 मई को क्वालिफायर-1 खेलेगी। दूसरी ओर, इस हार के बाद मुंबई को 30 मई को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। पंजाब ने 185 रन का टारगेट 18.3 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। वे 16 बॉल पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। जोश इंग्लिस (73 रन) और प्रियांश आर्या (62 रन) ने फिफ्टी जमाई। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। मिचेल सैंटनर ने दो विकेट झटके। एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 39 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। शेष बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पंजाब के अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन और विजयकुमार वैशाख को 2-2 विकेट मिले।

पंजाब अपना आखिरी लीग मैच जीतकर पॉइंट्स के टॉप पर आ गई है। 14 मैचों में टीम ने 19 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ टीम ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है यानी कि पंजाब क्वालिफायर-1 में हिस्सा लेगी। मुंबई अपना आखिरी लीग मैच हार गई है। टीम चौथे स्थान पर है। MI 14 मैचों में 16 अंक तक ही पहुंच सकी है। इसका मतलब यह है कि मुंबई को एलिमिनेटर मैच खेला पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *