पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया, टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर

पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 के 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 220 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से शशांक सिंह 30 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि नेहल वाधेरा ने 37 बॉल पर 70 रन बनाए। राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में यशस्वी जायसवाल (50 रन) और वैभव सूर्यवंशी (40 रन) ने राजस्थान को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 29 बॉल पर 76 रन की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन टीम ने मिडिल ओवर्स में 3 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 50, संजू सैमसन 20 और रियान पराग 13 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में ध्रुव जुरेल (53 रन) ने फिफ्टी लगाकर पारी को संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब के हरप्रीत बरार ने 3 विकेट हासिल किए।
पंजाब ने लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल की है। टीम 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम 12 में से 8 मैच जीत चुकी है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। राजस्थान ने लगातार तीसरा मैच गंवाया है। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। राजस्थान के पास 13 मैचों के बाद 6 अंक हैं।